किसी आम दिन की तरह ही 53 वर्षीय Simon Smith, दक्षिणी इंग्लैंड के Reading इलाके के गन स्ट्रीट पर चल रहे थे. पर तभी एक बेकाबू बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और Simon फ़ुटपाथ पर गिर गए. टक्कर के बाद, कुछ लकड़ी के टुकड़े उनसे टकराए, पर इसके बाद Simon ने जो किया, उसे जानकर किसी को भी हैरानी होगी.
इतनी ख़तरनाक दुर्घटना के बाद भी Simon उठे, अपने कपड़े झाड़े और सामने के Purple Turtle Bar में चले गए.
ये पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में क़ैद हो गई.

टक्कर इतनी तेज़ थी, कि बस की Windscreen चकनाचूर हो गई, पर Simon को सिर्फ़ मामूली ख़रोचें ही आईं.
Bar के मैनेजर, Stuart McNaught ने Daily Telegraph को बताया,
‘Smith को सिर्फ़ खरोचें आईं थी, पर फिर भी उसे अस्पताल भेजा गया. हम उसे लगभग 20 सालों से जानते हैं. शुक्र है, वो ज़िंदा हैं.’
CCTV फ़ुटेज में कैद हुआ ये हादसा:
Source: abc
Feature Image Source: Telegraph