स्कूल के दिनों में ही हमारी अच्छी दोस्ती की नींव पड़ती है. क्लासेज बंक करना, दोस्तों को ट्रीट के लिए सताना, दोस्त जब अपने प्यार को प्रपोज करना चाहता है तो उसे हौसला देना, क्लासमेट्स और टीचर्स पर चुटकुले शेयर करना जैसी कई शरारतें हैं, जिन्हें आपने भी किया होगा. पर सच्चाई ये है कि एक दिन स्कूल के दिन खत्म हो जाते हैं. पर क्या यह उदास होने के लिए काफी है? नहीं, हमें ऐसा नहीं लगता. क्योंकि स्कूल के दिन तो बेशक खत्म हो जाते हैं, मगर दोस्ती हमेशा के लिए चलती है. हमेशा.
ये वीडियो देखने के बाद आपके जेहन में भी स्कूल के दिन ताज़ा हो उठेंगे और सच्चे दोस्त याद आ जाएंगे.
ADVERTISEMENT
और अधिक नौटंकी, मस्ती और यारी-दोस्ती के लिए – www.pepsi.in/backtoschool पर जाएं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़