आपको अपनी आंखों पर कितना भरोसा है? ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि आज हम आपकी आंखों के लिए एक टेस्ट ले कर आए हैं. देखना है कि आपकी आंखे छिपे हुए डर को खोज सकती हैं या नहीं. ज़रा नीचे दी गई तस्वीर पर गौर कीजिए. आपको एक लड़की दिखेगी, जिसके हाथ में कैमरा है. लेकिन इस तस्वीर में और भी कोई छिपा है और उसे ही आपको खोजना है. बस एक बात ध्यान रखिएगा कि ये गेम कमज़ोर दिल वालों के लिए नहीं. अब इससे ज़्यादा हम क्या बताएं आप ख़ुद ही समझदार हैं.
