इंटरनेट पर Quiz काफ़ी लोकप्रिय हैं. लोग हर बार इस तरह के गेम्स खेलने इंटरनेट पर आते हैं. तो चलिए एक गेम हमारे साथ हो जाए. नीचे एक तस्वीर है, जिसमें 8 खरगोश छिपे हैं. कहां? ये खोजना आसान नहीं है. पहली नज़र में तो आप उनके आस-पास भी नहीं पहुंच पाएंगे. लेकिन गौर करने पर शायद आपको 8 या कुछ मिल जाएं. फिर देर किस बात की, दिमाग के घोड़े की लगाम खींचिए और जुट जाइए इन खरगोशों की तलाश में.