इस कंकरीट जंगल से दूर हम सभी छुट्टियों में प्रकृति के नज़दीक जाने की कोशिश करते है. और जब हम इस काम में सफ़ल हो जाते हैं, तो वहां से जुड़ी अद्भुत यादों को अपने कैमरे में कैद करके ज़रूर लाते हैं. इन तस्वीरों में झरने, चट्टाने, शानदार पेड़ और ख़ूबसूरत दृश्य होते है. लेकिन इस प्रकृति का हिस्सा होते हुए भी हम इन जैसे तो बिलकुल नहीं दिखते. खैर, एक बेहतरीन आर्ट की बदौलत बॉडी पेंटर Leonie Gene और Joerg Duesterwald ने फ़ोटोग्राफ़र Laila Pregizer और Uwe Schmide के साथ मिलकर ‘Metamorphosis’ नाम के प्रोजेक्ट को शानदार तरीके से अंजाम दिया है. इन सभी कलाकारों ने प्रकृति के करीब जाकर अपने मॉडल्स को उसी का एक हिस्सा बनाने का ख़ूबसूरत प्रयास किया है. जी हां, आप भी नीचे दी गई तस्वीरों को देख कर ये ज़रूर कहेंगे कि ‘उन्होंने ग़ज़ब का काम किया है.’
आपको बता दें कि इन तस्वीरों को फ़ोटोशॉप की नज़र से नहीं गुज़ारा गया है. मॉडल्स के पूरे शरीर को उनके आस-पास मौजूद प्रकृति के हिसाब से ही पेंट किया गया है. ऐसा इसलिए भी किया गया है ताकि वो और हम सहज महसूस करें. इस प्रोजेक्ट का मकसद लोगों को ये दिखाना था कि मनुष्य इस प्रकृति का ही एक हिस्सा है. इन तस्वीरों में सभी मॉडल्स नग्न अवस्था में है, जो आपको पेड़, चट्टानों और रेत में छुपी दिखेंगी. और हां, इन्हें देख कर आपको ये एहसास तो बिलकुल नहीं होगा कि ये मनुष्य इस प्रकृति का हिस्सा नहीं है.
क्या आप इन तस्वीरों में छुपी मॉडल्स को ढूंढ सकते हें?