लोगों को पहेलियां सुलझाने का बड़ा शौक़ होता है. तभी तो सोशल मीडिया पर अकसर पहेलियों वाली तस्वीरें वायरल होते देर नहीं लगती. लॉकडाउन ने लोगों के इस शौक़ को धार देने में मदद की है. इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक डॉगी छुपा बैठा है, जिसे ढूंढ निकालने में सोशल मीडिया के महारथियों को काफ़ी मज़ा आ रहा है. 

twitter

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस पहेली वाले वीडियो को जापान की एक मूर्तिकार Mio Hashimoto ने शेयर किया है. इसमें कुछ डॉगी के पुतलों के बीच एक असल का डॉग छिपा बैठा है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘वो एक बार फिर से मूर्ती में बदल गया.’

इस वीडियो को अब तक 6 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही इसमें छुपे डॉगी को तलाशते हुए लोग मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. आप भी देखिए:

इसे सॉल्व करने में आपको कितना समय लगा?

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.