दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें पहेलियों से बहुत लगाव है. वो ख़ुद तो इन्हें हल करते हैं साथ ही दूसरों को भी इसे हल करने का चैलेंज देते रहते हैं. सोशल मीडिया पर आपको ऐसी बहुत सी Puzzels की तस्वीरें मिल जाएंगी, जिन्हें हल करने में लोगों के कई बार पसीने छूट जाते हैं.
ऐसी ही एक पहेली हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसे IFS ऑफ़िसर रमेश पांडे ने इसे शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक फ़ोटो शेयर करते हुए लोगों को इसमें छुपी बिल्ली तलाशने को कहा है.
इसे फ़ोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-’इस फ़ोटो में बिल्ली को स्पॉट कर के दिखाइए. ये एक Fishing Cat(मछली पकड़ने वाली बिल्ली) है जो जंगलों में कम और नदी के आस-पास अधिक दिखाई देती है. इन्हें तैरना भी आता है और ये मछलियों को पकड़ने के लिए पानी में गोता भी लगा सकती हैं. ‘
Spot the cat in the frame. Though hardly seen deep inside jungles, Fishing cats prefer to live near waterbodies. Adept swimmer they enter waterbodies frequently to prey on fish. They are known to even dive to catch fish.#wildlife #cats #TeraiTales pic.twitter.com/ngqstE35yl
— Ramesh Pandey IFS (@rameshpandeyifs) May 11, 2020
भारत में Fishing Cat विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं. WWF India के अनुसार, ये सुंदर वन के मैंग्रोव और ब्रह्मपुत्र और गोदावरी-कृष्णा नदी के डेल्टा के आस-पास पाई जाती हैं.
This is so nice
— Left of right & Right of left (@nitthoo17) May 11, 2020
अद्भुत 🙏😊🌹✌️
— Dheeraj G धीरज (@Dheerajgod) May 11, 2020
Got it 🐆
— Papiha Amuley (@PapihaAmuley) May 11, 2020
I took 3.50 sec approx.
— Miraz Khan (@khanmiraz2005) May 11, 2020
अगर अभी भी आपको ये बिल्ली नज़र नहीं आई तो ये रहा जवाब:
— Udaiveer (@SinghUdaiveer1) May 11, 2020
फ़ोटो में छुपी Fishing Cat तलाशने में आपको कितना समय लगा?