दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें पहेलियों से बहुत लगाव है. वो ख़ुद तो इन्हें हल करते हैं साथ ही दूसरों को भी इसे हल करने का चैलेंज देते रहते हैं. सोशल मीडिया पर आपको ऐसी बहुत सी Puzzels की तस्वीरें मिल जाएंगी, जिन्हें हल करने में लोगों के कई बार पसीने छूट जाते हैं. 

ऐसी ही एक पहेली हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसे IFS ऑफ़िसर रमेश पांडे ने इसे शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक फ़ोटो शेयर करते हुए लोगों को इसमें छुपी बिल्ली तलाशने को कहा है. 

mongabay

इसे फ़ोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-’इस फ़ोटो में बिल्ली को स्पॉट कर के दिखाइए. ये एक Fishing Cat(मछली पकड़ने वाली बिल्ली) है जो जंगलों में कम और नदी के आस-पास अधिक दिखाई देती है. इन्हें तैरना भी आता है और ये मछलियों को पकड़ने के लिए पानी में गोता भी लगा सकती हैं. ‘

भारत में Fishing Cat विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं. WWF India के अनुसार, ये सुंदर वन के मैंग्रोव और ब्रह्मपुत्र और गोदावरी-कृष्णा नदी के डेल्टा के आस-पास पाई जाती हैं.

ये फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इस बिल्ली को तलाशने में जुटे हैं. आप भी देखिए उनके रिएक्शन: 

अगर अभी भी आपको ये बिल्ली नज़र नहीं आई तो ये रहा जवाब: 

फ़ोटो में छुपी Fishing Cat तलाशने में आपको कितना समय लगा? 

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.