हमारा जीवन न अतीत है और न ही भविष्य. हमारा जीवन केवल वर्तमान में चलता है. जिसका कोई वर्तमान नहीं होता है, उसे ही भूत कहते हैं. जिसका वर्तमान है वो एक दिन मुक्ति की ओर कदम बढ़ा देगा, पर जो अतीत में अटका हुआ है वो हमेशा भटकता ही रहता है.

कुछ इसी तरह अतीत में अटका हुआ एक डरावना इतिहास आपको देखने को मिलेगा इस तस्वीर में.

यह तस्वीर आज से 116 साल पहले खींची गई थी. इसमें बेलफ़ास्ट, आयरलैंड में स्थित एक लिनन कपड़ा मिल में काम करने वाली लड़कियां नज़र आ रही हैं. उन्होंने अपने काम करने के औज़ार भी कमर से बांध रखे हैं.

पर आप जब इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको कुछ ऐसा नज़र आएगा जो डर के मारे आपका खून जमा देगा. ध्यान से देखने पर आप पायेंगे नीचे से दूसरी लाइन में दायें साइड से पहले नंबर पर बैठी लड़की के कंधे पर एक हाथ आराम फरमा रहा है. यह हाथ किसका है, ये तो ऊपर वाला ही जाने.

यह तस्वीर ना तो फोटोशॉप का कमाल है और ना ही इस तस्वीर में फोटोग्राफर ने कोई लाइट का स्पेशल इफ़ेक्ट काम में लिया है. अब आप भूत को मानते हैं तो ठीक है, सारा मसला ही खत्म. अगर नहीं मानते हैं तो हमें कमेंट्स करके बताएं यह हाथ किसी भूत का है या कुछ और?