अगर आप इस पूरे हफ़्ते के काम के बाद थक गए हैं और काम से कुछ अलग करना है, तो एक पज़ल खेलते हैं. चलिए नीचे एक तस्वीर है, इसमें आपको हरे पत्ते और बीज दिख रहे होंगे. लेकिन समस्या ये है कि इन पत्तों और बीज के बीच एक Caterpillar जा छिपा है, जिसे खोजने के लिए तेज़ नज़रों की ज़रूरत है. तो क्या आपके पास है वो तेज़ नज़र जिससे आप उस छिपे हुए Caterpillar को खोज़ सकते हैं?