अगर आप अपने काम से Bore हो रहे हैं और कुछ मज़ेदार करने को नहीं है, तो चलिए हम आपका मन बहलाते हैं. नीचे एक तस्वीर है, जिसमें आपको एक चेहरा दिख रहा होगा. लेकिन इसमें एक नहीं, बल्कि पूरे 9 चेहरे छिपे हैं. आपको सारे छिपे चेहरों को ढूंढना है और यही चैलेंज है. इसे आसान नहीं समझिएगा. क्योंकि अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए हैं इन्हें खोजने में. तो एक नज़र आप भी दौड़ाइए और बताइए कि आप कितने चेहरे खोजने में कामयाब रहे.