इन तीनों तस्वीरों में आपको क्या दिख रहा है? एक बच्चा और इश्क़ लड़ाते लड़के-लड़की की जोड़ी. मगर मुझे इन तस्वीरों में एक और प्यार दिख रहा है. ये प्यार, जो दो इंसानों के बीच नहीं मिल सकता.

ज़रा दिमाग पर ज़ोर डालिए और बताइए क्या खास है इन तस्वीरों में.

सोच लिया, नहीं समझ पाए? कोई बात नहीं, ये है ही आंखों का धोखा!

ये महज तीन तस्वीरें, नहीं बल्कि एडॉप्शन सेंटर के विज्ञापन हैं. फ़ोटोग्राफ़र अमोल जाधव और आर्ट डायरेक्टर/रीटचर प्रणव भिड़े ने जानवरों के एडॉप्शन सेंटर के लिए ये ख़ूबसूरत Ad बनाए हैं. इन दोनों ने फ़ोटोग्राफ़ी और क्रिएटिव लाइटिंग की मदद से ऐसे Optical Illusion Portraits बनाए हैं कि आप एक पल के लिए समझ भी नहीं पाएंगे कि इस तस्वीर में क्या छिपा है.

ये विज्ञापन अभियान McCann Worldgroup India की मुम्बई ब्रांच ने ‘World For All Animal Care And Adoptions‘ Mumbai के लिए बनाया है. इस Ad की टैगलाइन, ‘There’s Always Room For More. Adopt.’ है, जिसे अपनी आर्ट के ज़रिए बखूबी दिखाया गया है.

ज़रा एक बार फिर गौर से देखिएगा ये तीनों विज्ञापनों को, आपको इन जोड़ियों के बीच एक डॉगी, एक बिल्ली और एक खरगोश दिखाई पड़ेगा.

Article Source- Petapixel