दुनिया अजूबों का मेला है. रोज़ाना कोई न कोई जांबाज़ ऐसा कारनामा कर ही देता है कि देखने वाले देखते रह जाते हैं. कैनेडा के निवासी, Juan Carlos Noguez Ortiz ने एक ऐसा कारनामा कर डाला है जिसके बारे में हम और आप सोच भी नहीं सकते.

Carlos ने मधुमक्खियों को अपने चेहरे पर 1 घंटे से ज़्यादा देर के लिए रखा. बोले तो मधुमक्खियों की ही दाढ़ी उगा ली. उन्होंने पुराने Guinness World Record को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया. पुराने रिकॉर्ड होल्डर को उन्होंने 8 मिनट से हराया.

रिकॉर्ड बनाने के बाद Carlos ने बताया कि रिकॉर्ड बनाने से पहले ऐसा Stunt उन्होंने सिर्फ़ 2 बार किया है. Carlos के चेहरे पर 1 लाख मधुमक्खियां रखी गई थी.

यहां देखिये रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो: 

https://www.youtube.com/watch?v=HDPwL4s3XRw