हरियाणा को ले कर एक कहावत मशहूर है कि ‘देशों में देश हरियाणा, जहां मिले दूध-दही का खाना.’ इस दूध-दही के खाने का ही असर है कि यहां के लोगों की बोली बेशक थोड़ा अक्खड़ लगती हो, पर दिल बिलकुल किसी साफ़ पानी से भी ज़्यादा साफ़ दिखाई देता है. इस अक्खड़ बोली का असर हरियाणा में चलने वाली गाड़ियों पर भी साफ़ देखा जा सकता है, जिनके बैक पर लिखे मज़ेदार कोट्स आपका फुल इंटरटेनमेंट करते हैं. आज हम आपके लिए हरियाणा वालों की गाड़ियों पर लिखे ऐसे One-Liners लेकर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे यहां लोग ही नहीं, बल्कि कारें भी बड़ी मज़ेदार होती है.




ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT



