सोशल मीडिया और स्मार्ट फ़ोन आने से हमारी ज़िंदगी जितनी आसन हुई है, उससे कहीं ज़्यादा बीमारियों का घर बन गई है. ऐसा हम नहीं, बल्कि कई रिपोर्ट्स ने बताया है. हाल ही में एक और रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार ज़्यादा मेसेज लिखने से जोड़ों की समस्या किसी को भी हो सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक हमारी उंगलियां एक ख़ास तरीके से मु़ड़ने के लिए बनी हैं, लेकिन जिस तरह से आज मेसेज में उंगलियों की हरकतें होती हैं, उससे काफ़ी हद तक लोगों को उंगलियों में दर्द रहने की परेशानी होने लगी है, जो वक़्त के साथ जोड़ों की समस्या का रुप ले सकती है.

इस रिसर्च को करने वाले Zhao ने बताया कि जिस तरह से लोग आज मोबाइल को पकड़ते हैं और अंगूठे और उंगिलयों से मेसेज लिखते हैं, वो काफ़ी ख़तरनाक है. इसमें सबसे ज़्यादा ख़तरा अंगूठे को होता है और सारी समस्या अंगूठे से ही शुरु होती है.

मोबाइल के बारे में हर रोज़ कोई न कोई रिपोर्ट आती रहती है, जिन्हें देख कर इसके ख़तरनाक होने का पता चलता है, लेकिन फिर भी हर रोज़ मोबाइल फ़ोन्स की ब्रिक्री लगातार बढ़ रही है, जो हम सब के लिए किसी ख़तरे की घंटी से कम नहीं.

Image Source: hindustantimes