पेशे से आर्किटेक्ट Ricardo Bofill को 1973 में एक पुरानी सीमेंट फैक्ट्री दिखी और उसमें उन्हें दिखीं एक खूबसूरत घर बनने की संभावनाएं. बस उस दिन उन्होंने ठान लिया कि वो इसके स्वरुप को बदल कर इतना खूबसूरत बना डालेंगे कि कोई पहचान भी नहीं पाएगा कि ये वही पुरानी सीमेंट फैक्ट्री है.

 

 

La fábrica नाम की इस जगह को संवारते हुए उन्हें 45 साल हो गए हैं.

 

Barcelona के बाहर स्थित इस फैक्ट्री को Ricardo और उनकी टीम ने जब खरीदा था, तब इसे बहुत मरम्मत की ज़रुरत थी.

 

सालों की मेहनत के बाद आज ये एक सुसज्जित घर में तब्दील हो चुकी है.

 

बाहर से ये इमारत हरी-भरी बेलों और पेड़-पौधों से सजी है और अन्दर से ये एक आलिशान घर लगती है.

 

 

आज भी यहां काम चल रहा है और ये हर दिन के साथ और बेहतर होती जा रही है.

 

ये उनकी कलात्मक सोच का ही नतीजा है कि इस इमारत का स्वरुप बदल चुका है.

 

इस घर के कमरे का इंटीरियर बेहतरीन है.

 

Ricardo कहते हैं कि ये जगह उन्हें अपनी ही किसी दुनिया जैसी लगती है.

 

उन्होंने इसके कुछ हिस्से में अपने काम करने की जगह भी बना ली है.

 

ऐसा कोई घर आपने शायद ही कभी देखा होगा.

 

रसोईं और डाइनिंग रूम ग्राउंड-फ्लोर पर बना है.

 

 

 

किसी ने सही कहा है कि कला किसी भी चीज़ का स्वरुप बदल सकती है!