Central Vista Avenue Pictures: लगभग 2 साल से इंडिया गेट के आस-पास का इलाका आम लोगों के लिए बंद था. वजह थी Central Vista Avenue प्रोजेक्ट, जिसके तहत इसे फिर से री-डेवलप किया गया है. अब फ़ाइनली 8 सितंबर को ये आम लोगों के लिए खुल जाएगा.

इसी दिन पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं. इसकी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक प्रतिमा का भी अनावरण करने वाले हैं. 

pm modi
deccanherald

उद्घाटन से पहले हम Central Vista Avenue की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें लाए हैं. इसके ज़रिये आप इसके घर बैठे दर्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं वो मूर्तिकार जो बनाएंगे इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विशाल मूर्ति

1. इस बार चारों ओर हरियाली के साथ लगभग 1.1 लाख वर्ग मीटर में लाल ग्रेनाइट पैदल मार्ग बनाए गए हैं.

zeenews

ये भी पढ़ें: दिल्ली में इंडिया गेट और जामा मस्जिद जा-जाकर बोर हो गए हैं, तो ये 10 जगहें चले जाओ

2. राजपथ के पास एक पार्किंग एरिया भी बनाया गया है, जहां 1,117 कार्स और 40 बसों को पार्क किया जा सकता है. 

zeenews

3. इस पूरे इलाके की निगरानी और सुरक्षा के लिए यहां 300 CCTV कैमरा लगाए गए हैं.

zeenews

4. यहां 133 लाइट पोल और 114 नए साइनबोर्ड लगाए गए हैं. 

zeenews

5. कुछ ऐसा दिखने लगा है इंडिया गेट.

zeenews

6. इंडिया गेट के दर्शन के लिए शुरुआती महीनों में भीड़ उमड़ सकती है, इसलिए सिक्योरिटी के सख़्त इंतज़ाम किए गए हैं. 

zeenews

7. कुछ समय के लिए यहां पर फ़्री पार्किंग की सुविधा रहेगी.

zeenews

8. पब्लिक के लिए विजय चौक से लेकर मानसिंह रोड जनपथ तक का इलाका पहले खुलेगा.

zeenews

इन तस्वीरों को देखने बाद शायद आप भी इंडिया गेट देखने का प्लान बनाने लगे होंगे.