‘Cheap Thrills’ गाना तो आप सब ने ही सुना होगा, पार्टी के दौरान इस गाने पर जम कर नाचे भी होंगे. पर भइया आजकल हालात दूसरे हैं, क्योंकि देश संस्कृति और संस्कारों की तरफ़ फिर से लौट रहा है. इसी वजह से फ़िल्म बोर्ड ने ‘Lipstick Under My Burkha’ पर बैन भी लगाया था, क्योंकि फ़िल्म बोर्ड का मानना है कि फ़िल्म में महिलाओं की सेक्सुअल इच्छाओं को लाइफ़ से ऊपर से दिखाया गया है, जो भारतीय महिलाओं को गलत तरह से दिखा रहा है.
खैर, हमें इस बात से क्या लेना-देना? हमें अपनी संस्कृति और संस्कारों की रक्षा करनी है. इसी के तहत Sanskrit Nirjhar नाम के एक यूट्यूब चैनल ने ‘Cheap Thrills’ का संस्कृत वर्ज़न बना कर सभी को खुश करने की एक कोशिश की है. आख़िर संस्कृत भी तो संस्कृति का हिस्सा है?
पर इस वर्ज़न को देखने से पहले ज़रूरी है कि आप इसके ओरिजनल गाने को एक बार फिर देखें.
अब चलिए अपनी संस्कृति की भी रक्षा कर लेते हैं.