15 अगस्त, 1967 को राजस्थान के गंगानगर के एक सिख परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ. नाम रखा गया, गुरमीत सिंह. पिता ज़मींदार थे और गुरमीत इकलौता बेटा था, इसलिए परवरिश भी अच्छी-ख़ासी हुई. वो पढ़ने में भी होशियार था, सबको नशा छोड़ने की नसीहत देता था. किसी को नहीं पता था कि गुरमीत एक दिन डेरा सच्चा सौदा का हेड बन जाएगा और किसी दिन Rape केस में सलाखों के पीछे होगा.
राम रहीम के बचपन की ये तस्वीर देख कर ऐसा कहीं से नहीं लगेगा कि ये वही बाबा है, जिसने कई औरतों की ज़िन्दगी बर्बाद की.
वो क्या था, वो क्या बन गया.