आपने अकसर लोगों को अपने बच्चों को अलग-अलग तरीकों से डराते हुए देखा होगा. कई बार तो लोग बच्चों को काल्पनिक जीवों के नाम से भी डराते हैं. ऐसा कुछ ज़्यादातर लोगों ने बचपन में अनुभव भी किया होता है. इस बारे में लोगों से बात करने पर हमें कई मज़ेदार अनुभवों के बारे में जानने को मिला, जो हम आपसे बांट रहे हैं.
ये हैं वो तरीके, जिनसे डरा कर बच्चों से दूध ख़त्म करने से लेकर टाइम पर सोने तक, सभी काम करवाए जाते थे.

ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT

शायद आपको भी इनमें से किसी तरीके से डराया गया हो. बताइयेगा ज़रूर कि आपको डराने के लिए बचपन में कौन-सा तरीका इस्तेमाल किया जाता था.