‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,
एक मुस्कुराहट कितना कुछ बदल सकती है. किसी के सोचने का नज़िरया, तो किसी के ग़मगीन चेहरे की उदासी दूर कर सकती है एक निश्छल, प्यारी सी मुस्कुराहट. सोशल मीडिया पर रोज़ाना हज़ारों तस्वीरें डाली जाती हैं. सेलेब्स, आम लोग अलग-अलग तरीके से मुस्कुराकर सेल्फ़ी डालते हैं. सेल्फ़ियों से लबरेज़ इस जहां में एक सेल्फ़ी ये भी है:
शेयर पर शेयर कर 5 बच्चों की ये अद्भुत और दुखदायी तस्वीर वायरल कर दी गई है. ये तस्वीर कहां की है और इसे खींचने वाला कौन है, ये तो पता नहीं पर ये तस्वीर ख़ुशी और ग़म एकसाथ दे रही है. इसे सबसे पहले फ़ोटोग्राफ़र अतुल कास्बेकर ने ट्विटर पर शेयर किया.
अलग-अलग सेलेब्स ने इसे शेयर किया है:
This pics gone viral on the net. Cannot get the smile off my face, or the lump out of my throat pic.twitter.com/fzMO9JwCo5
— Siddhartha Basu (@babubasu) February 3, 2019
आम लोगों की इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया:
— Deepak Roy (@ImD_roy) February 3, 2019
For God’s sake please don’t send them a real smartphone, else that innocence and joy would fade far away🙏
— Murtaza Hita (@MurtazaHita) February 4, 2019
The picture says they dont need anything. By wishing to give them something we will just satisfied ourselves. By god grace they are very satisfied.
— Murad Khan (@MuradNITS) February 3, 2019
लेकिन कई लोगों को ये तस्वीर नक़ली लग रही है. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर यही लिखा.
‘सविनय माफ़ी मांगते हुए मैं ये कहना चाहता हूं कि मुझे ये तस्वीर Photoshopped लग रही है. जिस हाथ ने चप्पल पकड़ रखी है, वो हाथ बच्चे के बाकी शरीर से अलग है.’
.. with due respect and apology .. i feel this is photoshopped .. notice that the hand that holds the chappal is different than the rest of his body in size .. to his other hand by his side !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 3, 2019
इसके जवाब में अतुल कास्बेकर ने लिखा,
Amit ji 🙏🏽
— atul kasbekar (@atulkasbekar) February 4, 2019
Nice to hear from u
Checked wt 3 post prod experts independently
– Doo Creative, Hyd
– Khurshed Poonawala
– @HappyFinishAsia
All of them said it’s NOT photoshopped
The hand wt the chappal looking enlarged is a matter of perspective distortion standard on smartphones
सच है, एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है.