इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चिंपांज़ी का मछलियों को खाना खिलाने का वीडियो लोगों के बीच वायरल हो रहा है.  

इस छोटे से वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. बेहद सरल मग़र एक प्राणी का दूसरे के प्रति ऐसा भाव देख, हर कोई इस वीडियो की तारीफ़ कर रहा है. 

भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुसंता नंदा द्वारा ये 14 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एक चिंपांज़ी एक तालाब के ऊपर बैठा मछलियों को बगल में रखी प्लेट से खाना खिला रहा है.  

वीडियो शेयर करते वक़्त उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘चिंपांज़ी 98% इंसान है. मछलियों को खाना खिलाना बेहतरीन स्ट्रेस बस्टर में से एक है. आप ख़ुद कोशिश करके देखें.’ 

इस वीडियो को अब तक 10k से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.  

आप भी देखें, वीडियो पर लोगों के रिएक्शंस.