झरने, प्रकृति का एक ऐसा रूप, जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहाड़ों-जंगलों में जाते हैं. चीन की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दिमाग़ में एक ख़्याल आया कि क्यों न झरने को ही लोगों के पास ले आया जाए. जहां वो रहते हैं, शहरो में.

IC

Guizhou Ludiya Property Management कंपनी ने ये कारनामा किया है. एक गगनचुंबी इंमरात में ही झरना फ़िट कर दिया, कुछ लोगों को ये बेहद आकर्षक लग रहा है, तो कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं.

IC

इसमें कोई दो राय नहीं कि ये देखने में बेहद ख़ूबसूरत लग रहा है, आलोचना इसके बनने की हो रही है. इसे चीन के Guizhou शहर में बनाया गया है. इसकी ऊंचाई 350 फ़ीट है, पानी को री-साइकल करने के बाद उतनी ऊंचाई पर चढ़ाने के लिए चार बड़ी-बड़ी मोटर की ज़रूरत पड़ती है, ऐसा मानना है कि चारों मोटरों को चलाने में प्रतिघंटे उर्जा की लागत सौ डॉलर आती है.

IC

हालांकि इसका एक और पहलू ये है कि ये अब शहर का प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट बन गया है. लोग दूर-दूर से इस झरने वाली बिल्डिंग को देखने आते हैं. ये झरना हर वक़्त नहीं चलता, इसे ख़ास मौके पर ही चलाया जाता है.

IC

देखते हैं लोगों के बीच इसको लेकर क्या राय है.

आपकी नज़र में ये क्या है, इंजीनियरिंग का करिश्मा या उर्जा की बरबादी?