मां बनना, दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत एहसास है. मां बनने के बाद ज़िम्मेदारियां तो बढ़ती ही हैं, और शरीर में भी कई परिवर्तन आते हैं. जिस शरीर से आपका नाता था, वो कुछ और ही बन जाता है, अनजाना सा. बहुत सी महिलाओं को उसे स्वीकारने में वक़्त लगता है.

Stretch Marks, मोटापा आदि के साथ ही वो दाग के रूप में प्रेगनेंसी की वो यादें भी रह जाती हैं.

हम बात कर रहे हैं, Cesarean Operation के बाद छूटे Scars की. कई बार ये मां की नाज़ुक हालत को देखते हुए किया जाता है, तो कई बार डॉक्टर लालच में आकर ऐसा करते हैं. बहुत-सी महिलाएं Gel, Cream का इस्तेमाल करती हैं. वहीं कुछ तो Low-Waist कपड़ों को ही अलविदा कह देती हैं. हालांकि इनसे बहुत ज़्यादा लाभ नहीं मिलता.

चीन के Tattoo Artist Shi Hailei के पास एक दूसरा तरीका भी है. Flavia Carvalho से प्रेरित होकर Shi ने ऐसी मम्मियों की Tattooing शुरू की है, जिनके शरीर पर Cesarean ऑपरेशन के दाग हैं. Shi ऐसी महिलाओं के शरीर पर फ़्री में Nature से प्रेरित Tattoo बनाते हैं.

अलग-अलग महिलाएं अलग-अलग कारणों से अपने मातृत्व के निशानों से परेशान रहती हैं.

Grace Yuan ने अपने निशान पर एक गुलाब का फूल बनवाया है. Grace स्टेज पर बिना किसी टेंशन के नृत्य करना चाहती हैं. Grace एक डांस टीचर हैं. अपनी बेटी को जन्म देने के बाद वे आत्मविश्वास से नृत्य करने में हिचकिचाती थी.

Shi ऐसी औरतों को आत्म-विश्वास के साथ जीने में सहायता करते हैं. दाग के कारण बहुत-सी महिलाएं असहज महसूस करती हैं.

Shi ने बताया,

‘Tattoo से महिलाएं Confident महसूस करती हैं. उन्हें अपने शरीर को लेकर चिंतित नहीं रहना पड़ता.’

Shi की ये पहल मांओं में आत्मविश्वास का संचार करेगी और वे बिना चिंता के ड्रेसअप करने के साथ ही कोई भी काम कर सकेंगी.

एक कोशिश तुम्हें सबसे ज़्यादा ख़ूबसूरत बनाने की…

इस फूल से भी ज़्यादा ख़ूबसूरत हो तुम, मां

आसमान के तारे भी तुम्हारे आगे झुकते हैं, मां

तुम पर हर खुशी कुर्बान

Source: Metro