अपनी शादी को हर कोई ख़ास और यादगार बनाना चाहता है, लेकिन कभी-कभी इसके विपरीत भी हो जाता है. ताज़ा मामला चीन की एक बारात का है, जहां एक दुल्हन के गुलदस्ता उछालने पर छत मेहमानों के ऊपर गिर पड़ी.

Indiatimes

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वाइट गाउन पहने हुए दुल्हन ने जैसे ही गुलस्ते को ऊपर की तरफ़ उछाला, वैसे ही टाइल्स एक-एक कर के नीचे गिरते चले गए. हांलाकि, ये सीन देख कर आपको हंसी भी आएगी. आश्चर्य की बात ये है कि क्या मौजूदा जगह के टाइल्स इतने कमज़ोर थे कि फूल भरे गुलदस्ते से टूट कर नीचे गिर गए या फिर शादी का वो बुके पत्थर का बना था. वरना, सुगधंति फूलों से भरे हुए गुलदस्ते से टाइल्स कैसे गर सकते है?

क्यों फ़ेका जाता है गुलदस्ता?

दरअसल, ईसाइ धर्म के रीति-रिवाज़ के मुताबिक, शादी में जो भी दुल्हन द्वारा टॉस किए गए गुलदस्ते को पकड़ता है, अगल शादी का नबंर उसका ही होता है, लेकिन इस शादी में ऐसा नहीं हुआ. यही नहीं, वो तो शुक्र है ख़ुदा का कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ, वरना दूल्हा-दुल्हन के लिए ये पल हमेशा-हमेशा के लिए एक बुरी याद बन कर रह जाता.

ख़ैर, बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. इसीलिए कहते हैं कि अंत भला तो सब भला, सही है न?

Feature Image Source : nzbride