
ऊपर ये जो फोटू दिख रही है ना भाई लोग? जे एक मंदिर की है. मंदिर चीन में है. मंदिर को देख कर क्या लगता है कि किसी मसले पर बात करने जा रहे हैं हम? जाहिर सी बात है हम इसकी बनावट और मान्यताओं पर भी बात करेंगे.
ADVERTISEMENT

इस मंदिर का नाम Ganlu Temple है. चीन के दक्षिण-पश्चिम के पहाड़ी हिस्से में यह मंदिर स्थित है.

“Ganlu” शब्द का अनुवाद करके देखा जाये तो इसके माने “ओंस की बूंद” से है. पहाड़ पर बना यह मंदिर 1146 में बनाया गया था. गौर करने लायक यह बात है कि मंदिर केवल एक लकड़ी के खंबे पर बीते कई सालों से टिका हुआ है.
इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि जिन दंपतियों को संतान नहीं होती, वो यहां आकर मन्नत मांगते हैं. भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना से जल्द ही उन्हें संतान सुख प्राप्त होता है.

यह मंदिर Ye Zuqia द्वारा अपनी मां की याद में बनवाया गया था.
हर साल यहां कई लोग अपनी मनोकामना के साथ-साथ लकड़ी के खंबें पर टिके इस मंदिर को देखने के लिए आते हैं.