चीन की इनोवेशन्स का लोहा पूरी दुनिया मानती है. हद से ज़्यादा आबादी होने के बावजूद वहां के इंजीनीयर्स अपने बेहतरीन काम को अंजाम देने के लिए विकल्प खोज ही लेते हैं. मेट्रों लाइन को बिछाने में चीन के इंजीनीयर्स ने कमाल ही कर दिया.

चीन के शहर Chongqing में मेट्रो लाइन बिछाने का काम चल रहा था, लेकिन एक रुकावट के कारण इंजीनीयर्स के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई. मेट्रो लाइन के बीच में एक बिल्डिंग थी, जिसकी वजह से ये प्रोजेक्ट रुक सकता था और जगह की भारी कमी के कारण वो इसमें बदलाव भी नहीं कर सकते थे. उन्होंने इसके लिए एक उपाय खोज निकाला. इंजीनीयर्स ने 8 मंजिला इस इमारत के नीचे से मेट्रो लाइन निकालने की सोची. लेकिन चुनौती ये थी कि बिल्डिंग का आधार पहले से ही पिलर पर खड़ा था. मेट्रों को उन पिलर्स के बीच से निकालने के लिए इंजीनीयर्स ने अपने डिज़ाइन्स में थोड़ा सा बदलाव किया और इस कठिन काम को अंजाम तक पहुंचा दिया.

इंजीनीयर्स ने इस इमारत के नीचे पिलर्स के बीच में एक स्टेशन भी बना दिया, जिसके बाद उस इमारत को और उसके आस-पास रहने वाले लोगों के लिए उस जगह को सुविधा जनक भी बन गया.

पहले इंजीनीयर्स को डर था कि कहीं मेट्रो की आवाज से इस इमारत को कोई खतरा न हो, लेकिन इस मेट्रो ट्रेन की आवाज और चलने से होने वाला कंपन सिर्फ़ 60 decibels था, जिसे ये इमारत बड़ी आसानी से झेल सकती थी. इसके बाद ये पूरी योजना सफ़ल हो पाई.

Source: Luke Starkenburg

चीन में घनी आबादी और जगह की भारी कमी के कारण वहां काफ़ी कुछ कर पाना लगभग नामुकिन हो जाता है, लेकिन वहां के इंजीनीयर्स की कुशलता ही तो है, जो ऐसी योजनाओं को भी सुरक्षित तरीके से अंजाम तक पहुंचा देती है.

Image Source: thesun