बढ़ती उम्र पर लगाम लगाने की हसरत हर किसी की होती है. इसके लिए लोग हर तरकीब अाज़माते हैं. वहीं एक महिला ऐसी भी है, जो हैं तो 44 साल की, लेकिन उन्हें देख कर आपका दिमाग़ गच्चा खा जाएगा.

Cetusnews

इनका नाम है यैन डैन, जो चीन के ‘चाइना सेंट्रल टेलीविज़न सेंटर’ चैनल पर मौसम का हाल बताती हैं. वो इस चैनल पर पिछले 22 सालों से काम कर रही हैं. हैरानी की बात ये है कि तब से लेकर आज तक उनके लुक में रत्ती भर का भी बदलाव नहीं आया है.

b’Source: Cetusnews’
Cetusnews

चीन में आजकल इन्हीं के चर्चे हैं. लोग इन्हें Ageless Beauty कह कर बुलाते हैं.कुछ लोग तो उनके इस एवरग्रीन लुक के कारण जलने लगे हैं. 

Cetusnews

लोगों का कहना है कि ‘इन्हें देखते हुए हम बड़े हुए हैं और ये आज भी बिल्कुल हमारे जैसी ही दिखाई देती हैं’. इनकी दिन-ब-दिन बढ़ती ख़ूबसूरती का क्या राज़ है, इसका खु़लासा अभी तक नहीं हुआ है.