शंघाई के कुछ वर्कर्स ने किया एक ऐतिहासिक काम. यहां पर 2000 टन वज़न वाले 99 साल पुराने एक मठ को अपने जगह से हटाया गया है.
शंघाई स्थित Jade Buddha Temple के The Grand Hall को उसकी जगह से हटाया गया है. Over-Crowding की समस्या के कारण ऐसा किया गया है. ये Temple सेंट्रल शंघाई के Famous Temples में से एक है.
Daily Mail के अनुसार, सितंबर की शुरुआत में ये काम किया गया. 2014 में शुरू हुए Restoration प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऐसा किया गया.
इतने बड़े Structure को हटाकर दूसरी जगह स्थापित करना अपनेआप में ही एक अनोखी बात है. इस हॉल के अंदर कई बड़ी मूर्तियां भी रखी हैं.
40 Hydraulic Jacks और 10 Tracks की मदद से इस हॉल को अपने जगह से हटाया गया है. 2 सितंबर को इस काम को बौद्ध प्रार्थना के साथ शुरु किया गया.
गौरतलब है कि इस मंदिर की बौद्ध प्रतिमाओं को 1882 में बर्मा से बनवाकर लाया गया था. इसके साथ 3 अन्य मूर्तियां भी थीं.
ऐसा पहली बार हुआ होगा कि भीड़ को काबू में करने के लिए किसी मंदिर के हिस्से को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह पर रखा गया हो.