चॉकलेट म्यूज़ियम!
जी हां, चॉकलेट म्यूज़ियम खुल गया है. ये न्यूयॉर्क का पहला चॉकलेट म्यूज़ियम होगा.
इसे महान चॉकलेट निर्माता Jacques Torres ने शुरू किया है. इसमें हर उस सामग्री के बारे में जानकारी होगी, जो चॉकलेट से प्रत्यक्ष और अप्रत्क्ष रूप से सम्बंध रखते हैं. म्यूज़ियम में जाने वालों को चॉकलेट के बारे में जानकारी इकट्ठा करना, उसे बनता देखना और साथ ही साथ खाने का मौका भी मिलता है. इस अद्भुत संग्राहलय का उद्घाटन 8 मार्च को हुआ था.
म्यूज़ियम में आने वालों को चॉकलेट को चखने का, उस बनते देखना का और बनाने का मौका भी दिया जाएगा. जिसे वो घर भी ले जा सकेंगे.
म्यूज़ियम के अंदर कदम रखते ही लोगों का स्वागत चॉकलेट से ही किया जाएगा.
चॉकलेट विशेषज्ञ, Eddy Van Belle इसके पहले चरण में दर्शकों को खुद चॉकलेट से जुड़े आश्चर्यजनक तथ्यों से रू-ब-रू करवाएंगे.
ये म्यूज़ियम आपको चॉकलेट के 5,500 साल पुराने इतिहास के बारे में भी पूरी जानकारी देगा. यहां चॉकलेट से जुड़ी तथ्यपरक और दंतकथाओं को बताया जाएगा. जैसे चॉकलेट को 19वीं शताबदी में पहली बार ढांचे में ढाला गया था.
दर्शकों को ये सारी सुविधाएं मात्र 40 से 45 डॉलर के टिकट को खरीद कर मिलेंगी. चॉकलेट के प्यार में लोग इतना तो ख़र्च कर ही सकते हैं.