हाल ही में चंडीगढ़ में पढने वाले हर्षित को गूगल में मिली इंटर्नशिप ने हर किसी को हैरान कर दिया था. ख़बर के हिसाब से इंटर्नशिप के दौरान कंपनी उसे 4 लाख रुपये महीने स्टाइपेंड देने की बात सामने आई थी. 

लेकिन जैसे ही ये ख़बर सोशल मीडिया  वायरल हुई, कंपनी ने बताया कि ऐसी कोई ख़बर उनके पास नहीं है. गूगल  के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास न तो हर्षित के बारे में कोई Mail है और नहीं इस बारे में कैसी भी ख़बर. उन्हें जो भी पता चला है वो सोशल मीडिया के ज़रिए पता चला है.

Indian Express

ख़बर ये भी थी कि उसे इंटर्नशिप के बाद कंपनी ने जॉब भी ऑफ़र कर दी है. लेकिन इस  बार में भी कंपनी से साफ़ मना कर दिया.

deluxe
एक निजी पेपर से बात करते हुए हर्षित ने बताया था कि ‘ये जॉब किसी सपने जैसी है. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि मुझे ये जॉब ऑफ़र हुई है. मेरे जैसे आम लड़को को ऐसी जॉब मिल सकती है.’

अगर इस ख़बर में थोड़ी सच्चाई है, तो हर्षित के लिए थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है. उसे जो खुशी मिली थी अगर जल्द ही खत्म हो सकती है.

HT

सोशल मीडिया पर वायलर होती इस ख़बर में कितनी सच्चाई है और कैसे हर्षित को इंटर्नशिप की बात पता चली, ये तो ज्लद ही पता चलेगा. लेकिन जो भी हो, ये ख़बर हर्षित के लिए दिल तोड़ने जैसी हो सकती है.

Source: Indianexpress