साफ़-सफ़ाई कभी भी आसान नहीं होती. हमारी ज़्यादातर छुट्टियां बर्बाद होने की वजह ही ये बनती है. बाथरूम हो या किचन, या घर का कोई भी कोना, इन्हें साफ़ करना सिर में दर्द होने के बराबर होता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देते हैं, जिनके बाद ये काम चुटकी बजाने जितने आसान हो जाएंगे.

1. नल पर जमी गंदगी साफ करनी है?

अकसर नलों की चमक कुछ वक़्त में ही खत्म हो जाती है. लेकिन इसे लम्बे समय तक चमकदार बनाए रखने के लिए नलों को Wax Paper से साफ़ करें. सालों पुरानी गंदगी तो इससे साफ़ होगी ही, साथ ही इसकी पुरानी चमक भी वापस आ जाएगी.

2. गीले फ़्लोर को तुरंत सुखाना है?

अकसर हमने देखा है कि साफ़-सफ़ाई के बाद बाथरूम क्या, कमरों के फ़्लोर गीले रह जाते हैं और पोछे से वो जल्दी साफ़ नहीं होते. ऐसे में आप पुराने मोज़ो के इस्तेमाल से फ़्लोर को साफ़ और सूखा रख सकते हैं.

3. जले बर्तन को साफ़ करना है?

जले बर्तन में नमक डाले दें और फिर कपड़े से उसे रगड़ें. इसके बाद पानी से बर्तन को धो लें. जला बर्तन फिर से नया हो जाएगा.

4. सोफ़े पर लगे दाग दूर करने हैं?

सोडे में थोड़ा सिरका गर्म पानी के साथ मिलाएं, इस घोल में थोड़ा सर्फ डाल लें. इस घोल को दाग के ऊपर लगाएं और थोड़ा सा रगड़ दें. सारे दाग गायब हो जाएंगे.

5. फ्राइंग पैन की गंदगी साफ़ करनी है?

लोगों के घरों में फ़्राइंन पैन काला ही दिखता है. इसे साफ़ करने का सबसे आसान तरीका है, इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल कर थोड़ी देर छोड़ दीजिए. फ़िर से साफ़ करें. पानी से धोते ही आपका गंदा सा दिखने वाला पैन बिलकुल साफ़ और चमकदार हो जाएगा.

6. कांच के ग्लास को चमकदार बनाना है?

कांच पर दाग बड़ी आसानी से लग जाता है, लेकिन हटाना आसान नहीं होता. दोबारा चमकदार और साफ़ बनाने के लिए ग्लास को सिरके के साथ धोएं. थोड़ी देर सिरके में छोड़ने के बाद उसे पानी से धो लें और अपने ग्लास को फिर से चमकता हुआ पाएं.

7. कॉफ़ी मेकर से कॉफ़ी के दाग हटाने हैं?

कॉफ़ी मेकर में आधा सिरका और आधा पानी डाल कर गैस पर चढ़ा दें. उसे उबलने दें. फिर यही प्रक्रिया 2 या 3 बार दोहराएं. कॉफ़ी मेकर नया जैसा हो जाएगा.

8. लकड़ियों के फ़र्नीचर पर जमी धूल नहीं हटती?

तौलिये के कपड़े को थोड़ा सा गीला कर लें, फ़िर इससे फ़र्नीचर को साफ़ करें. सूखा कपड़ा ले कर एक बार फिर पोछ लें. ये बिलकुल साफ़ दिखेंगे.

9. क्रॉकरी को चमकदार बनाना है?

सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और फिर इससे क्रॉकरी को साफ़ करें. नई लगने लगेगी आपकी पुरानी से पुरानी क्रॉकरी.

10. लोहे को चमकदार बनाना है?

लोहे पर थोड़ा नमक डालें, फिर उस पर एक पेपर शीट बिछाएं और उसे Iron कर दें, लोहा चमकता हुआ दिखेगा.

11. बाथरूम की काई को हटाना है?

एक लीटर पानी में Vitrocin मिलाएं और काई लगी जगहों पर डाल दें. थोड़ी देर बार उसे साफ़ कर दें, काई का नामो-निशान नहीं रहेगा.

12. सिंक के अंदर के पाइप को साफ़ करना हैं?

सोडा और नमक को एक मात्रा में लें और गर्म पानी में इसे मिला दें. फिर इस घोल को पाइप में डाल दें. पाइप साफ़ हो जाएगा.

13. बाथटब को साफ़ करना है?

सोड़ा और बेकिंग पाउडर को मिलाएं और बाथटब को सिरके साथ इस मिक्सचर से धोएं. बाथटब बिलकुल साफ़ हो जाएगा.

14. बर्तनों की चिकनाई हटानी है?

आपको सिर्फ़ इन बर्तनों में थोड़ा-सा नमक डालना है और फिर उसे नॉर्मल बर्तनों की तरह धोना है. बस हो गया आपका काम.

15. Sponge की गंदगी साफ़ करनी है?

इसे साफ़ करने के लिए आपको गर्म पानी में सिरका और नमक को मिलाएं और फिर Sponge को उसमें डाल कर निचोड़ लें. आपको बिलकुल साफ Sponge मिलेगा.

16. अंडे की गंदगी साफ़ करनी है?

गिरे हुए अंडों पर नमक डाल दें और 15 मिनट के लिए उसे छोड़ दें. फिर कपड़े से उसे साफ़ कर दें. गंदगी साफ़ होने में वक़्त नहीं लगेगा.

17. सिंक को चमकदार बनाना है?

सिंक को नींबू और नमक से साफ़ करे, बस इतना ही करना है आपको.

18. सोफ़े की बदबू दूर करनी है?

गर्म पानी में थोड़ा-सा नींबू और सोडा मिलाएं. फिर इस घोल को स्प्रे बोतल में भर कर छिड़क दें. सारी बदबू गायब हो जाएगी.

Image Source: Brightside