सोचो ज़िन्दगी कितनी आसान होती अगर Wi-Fi, खाना-पीना और घूमना-फिरना फ़्री हो जाता! जहां, मन चाहता वहां मुंह उठा कर चले जाते, हचक के खाते और सोशल मीडिया पर छाए रहते. खैर ये तो सिर्फ़ ख्याली पुलाव है, लेकिन अलग-अलग देशों में आपके फ़्री Wi-Fi का जुगाड़ हो सकता है.
ट्रैवल ब्लॉगर अनिल पोलट ने एक ऐसा नक्शा बनाया है, जिस पर आपको अलग-अगल देश के हवाई अड्डों के मुफ़्त Wi-Fi और उनके पासवर्ड मिल जाएंगे! ये पर्यटकों के बेहतर संचार, कनेक्टिविटी और अनुभव के लिए बनाया गया है.