अब कॉफ़ी या आइसक्रीम किसे पसंद नहीं होती, लेकिन क्या कभी आपने इन दोनों चीज़ों को एक साथ टेस्ट करने का सोचा है? आप सोच रहे होंगे कि हम ये कैसी अजीबो-गरीब बात कर रहे हैं. लेकिन जब बात हो जापान की तो कुछ भी अजीबो-गरीब हो सकता है.
जी हां, जापान के टोक्यो में स्थित Coffee Cone कैफ़े की कॉफ़ी पीने के बाद, आपको दुनिया की सारी कॉफ़ी फ़ीकी लगने लगेंगी. कॉफ़ी की ये तस्वीरें देख कर आपके मुंह में पानी आना तो लाज़मी है. आइसक्रीम Cones में कॉफ़ी देख कर चौंक गए न आप. फिलहाल ये तो छोटा सा ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.
Coffee Cone कैफ़े की ख़ास बात ये है कि ये नार्मल कॉफ़ी को भी बेहद ख़ूबसूरत और अलग अंदाज़ में पेश करते हैं. कॉफ़ी को देखने के बाद आप एक बार इसे अपने कैमरे में ज़रूर कैद करना चाहेंगे, लेकिन जनाब हम आपको बता दें कि यहां फ़ोटो ख़ींचने पर पाबंदी है.
ऐसी कॉफ़ी एक बार ट्रॉय करना तो बनता है.
Source : mashable