सोचिये कैसा लगेगा अगर बाहर की गर्म हवा के संपर्क में आते ही आपके बाल लाल रंग के हो जाएं और जैसे ही आप अन्दर ए.सी. में आएं, आपके बाल स्याह काले हो जाएं? जी हां, अब ऐसा होना मुमकिन हो गया है. Lauren Bowker की कंपनी Unseen ने ऐसा हेयर कलर बना लिया है, जो वातावरण के तापमान के हिसाब से रंग बदलता है.

 

Fire नाम का ये कलर अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. इसमें गहरे लाल से लेकर हल्के रंग तक मौजूद हैं. ये कलर सेमी परमानेंट है. जल्द ही ये कलर मार्केट में आ जाएगा.

 

 

कमाल है! अब तक लोग इंसानों और गिरगिट को रंग बदलते देखते थे, पर अब लोगों के बाल भी रंग बदलेंगे.