कभी आपने सोचा है कि आपके एक बच्चे को हरा रंग पसंद है, तो वहीं दूसरे को नीला. ऐसा क्यों होता है? इसका मुख्य कारण है आपके बच्चे की Personality. जी हां, आपका बच्चा जिस रंग को ज़्यादा पसंद करता है, वो उसकी भावनाओं को समझाता है. कैसे? इसके बारे 612 League नाम की एक कंपनी ने बताया. उनके Chief Creative Director का कहना है कि बच्चे जिस रंग को पसंद करते हैं, इससे आप उनके नेचर को पहचान सकते हैं.

अगर आपका बच्चा लाल रंग पसंद करता है

लाल रंग पसंद करने वाले बच्चे जोशिले होते हैं. उन्हें करियर और जीवन में बोल्ड डिसीज़न लेने में झिझक नहीं होती.

अगर आपका बच्चा नीला रंग पसंद करता है

शांत स्वभाव, लेकिन शर्मीले नहीं होना ही नीला रंग पसंद करने वाले बच्चों का नेचर होता है. इन्हें जो हासिल करना है, उसके लिए अगर ज़्यादा मेहनत की ज़रूरत होती है, तो वो ज़रूरत से ज़्यादा मेहनत कर के अपनी मंज़िल हासिल कर लेते हैं.

अगर आपके बच्चे को गुलाबी रंग पसंद है

वैसे तो इसे लड़कियों से जोड़ कर देखा जाता है, लेकिन ये रंग लड़के या लड़की दोनों की पसंद हो सकता है. इस रंग को पसंद करने वाले बड़े ही कोमल और भोले स्वभाव के होते हैं. इन्हें दुनिया की परवाह होती है और वो समाज के बारे में काफ़ी कुछ सोचते हैं.

अगर आपके बच्चे को पीला रंग पसंद है

बच्चा अगर पीला रंग देख कर खुश हो जाता है, तो मतलब उसका स्वभाव Logical होगा. बिना तर्क के वो किसी भी बात को नहीं मानेगा और उसके ख़्याल को रोक पाना किसी के लिए भी मुश्किल होगा.

अगर आपके बच्चे को काला रंग पसंद है

काला रंग पसंद करने वाले बच्चे आकर्षक स्वभाव के होते हैं. वो अपनी जीत के लिए कैसा भी बोल्ड फ़ैसला लेने में नहीं चूकते. इनके स्वभाव में आगे बढ़ कर फ़ैसला लेने की कला बखूबी होती है.

अगर आपके बच्चे को हरा रंग पसंद है

हरे रंग को पसंद करने वाले बच्चे आत्मविश्वास से भरे होते हैं. इनमें जन्म से ही नेतृत्व करने की क्षमता होती है.

अगर आपके बच्चे को नारंगी रंग पसद है

ये सबसे बेहतरीन दोस्त होते हैं. किसी भी ग्रुप के साथ ये बच्चे आसानी से घुल मिल जाते हैं और बहुत तेजी से दोस्त भी बना लेते हैं. अपने आस-पास के लोगों का भी ये बच्चे बेहतरीन ढंग से ख़्याल रखना जानते हैं.

तो देखा आपने किस तरह से रंग आपके बच्चे के बारे में कितना कुछ बता सकता है. तो देर किस बात की जल्दी से इस पोस्ट को शेयर करें और अपने परिवार के लोगों को रंगों का ये खेल बताएं.