दिन भर की थकान के बाद रात में बेड पर सोना दुनिया के सबसे हसीन कामों में से एक है. अब सोने के बाद हमें सपने भी आते हैं, जिस दौरान हमारे शरीर में अजीब तरह की हलचल होती है. नींद में आने वाले कुछ सपने ख़ूबसूरत होते हैं, तो वहीं कुछ सपने बेहद अजीबोग़रीब और डरावने होते हैं. कई सपने तो इतने भयानक होते हैं कि सुबह आंख खुलने के बाद भी मन में एक अजीब सी बेचैनी रहती है.

नींद में ऊट-पटांग सपने देखने के बाद क्या कभी आपके मन में ये ख़्याल आया कि उन सपनों को असली मतलब क्या होता, नहीं तो अब जान लो.

1. ऊंचाई से नीचे गिरना

lifebuzz

अगर आप सपने में ख़ुद को ऊंंचाई से गिरता हुआ देखते हैं, तो इसका मतलब होता कि आपका आपकी ज़िंदगी पर नियंत्रण नहीं है.

2. ख़तरे का निशान

imimg

सपने में अगर ख़तरे का निशान दिखाई दे, तो इसका अर्थ है कि आपको अपने फ़ैसले पर दोबारा सोचने की ज़रूरत है. जल्दबाज़ी में लिया गया फ़ैसला कहीं न कहीं ग़लत साबित हो सकता है.

3. सपने में सुसाइड या किसी की हत्या कर देना

pinimg

अगर इस तरह का सपना आए, तो समझना असल ज़िंदगी में आपको बदलाव की ज़रूरत है.

4. आकाश में ख़ुद को उड़ता हुआ देखना

amazonaws

कोई इंसान जब सपने में ख़ुद को एक आज़ाद पंछी की तरह उड़ता हुआ देखता है, तो समझ जाओ उसकी लाइफ़ अच्छी और नियंत्रित चल रही है.

5. शिकारी द्वारा पीछा किया जाना

Squarespace

अगर सपने में शिकारी को ख़ुद का पीछा करते हुए देखते हो, तो ये रियल में संभल कर रहने की चेतावनी है.

6. ठहरे और शांत पानी को देखना

fineartamerica

सपने में अगर कोई ठहरे हुए और शांत पानी को देखता है, तो इसका वास्तविक मतलब है कि आपकी ज़िंदगी काफ़ी शांतिपूर्ण गुज़र रही है.

7. किसी मुसीबत में फंस जाना

thehealthsite

अगर कोई इंसान सपने में ख़ुद को फ़ंसा हुआ पाता है, तो इसका अर्थ है कि उसकी निजी ज़िन्दगी में कोई न कोई मुसीबत है, जिससे वो बाहर नहीं निकल पा रहा है.

8. Demons का दिखना

demiedo

इसका मतलब होता है कि आप भावनाओं का दमन कर रहे हैं.

9. कक्षा में बैठ कर परीक्षा दे रहे हैं

mensxp

अगर आप सपने में ऐसे किसी सवाल को हल करने की कोशिश कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपको एक बार अपने पास्ट की ओर देखने की ज़रूरत है.

10. बच्चे का जन्म

iamexpat

मतलब आपकी ज़िंदगी की नई शुरूआत होने वाली है.

11. ख़राब कपड़े पहन लेना

businessinsider

अगर कोई व्यक्ति सपने में ख़ुद को अजीबोगरीब कपड़े पहने हुए देखता है, तो मतलब है कि असल ज़िंदगी में ख़ुद को बदसूरत समझता है.

12. बाल कटवाना

dmcdn

अगर आप सपने में बार-बार बाल कटवाते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि पर्सनल लाइफ़ में काम का नुकसान हो रहा है.

13. हाथों को बंधा हुआ देखना

dailyutahchronicle

अगर सपने में आप कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं और पाते हैं कि आपके हाथ बंधे हुए हैं, तो असल ज़िंदगी में भी आप ख़ुद को असहाय महसूस कर रहे हैं.

14. पानी में डूबना

dreamingandsleeping

सपने में अगर ख़ुद को पानी में डूबता हुआ देख रहे हो, तो इसका मतलब रियल लाइफ़ में आप काफ़ी निराश हो.

15. भाग रहे हो, लेकिन कोई रास्ता नहीं मिल रहा

dreamstop

सपने में अगर ऐसा कुछ होता हुआ देख रहे हैं, तो मतलब असल ज़िंदगी में भी आप रुका हुआ महसूस कर रहे हैं.

16. दांतो का गिरना

dreamstop

अगर सपने में दांतों को गिरता हुआ देख रहे हैं, तो मतलब आप बूढ़ा होने से डरते हैं.

17. पब्लिक प्लेस पर नग्न देखना

huffingtonpost

अगर कोई इंसान सोने में खुद को किसी सार्वजनिक जगह पर नग्न देखता है, मतलब वो रियल लाइफ़ में ख़ुद को असुरक्षित महसूस करता है.

18. प्लेन क्रैश

ytimg

इसका मतलब आप जीवन की असफ़ल महत्वाकांक्षाओं को नहीं छोड़ सकते.

19. सांप

thumbs

अगर सपने में सांप दिखाई दे, मतलब निज़ी ज़िंदगी में आप किसी चीज़ के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

20. कहीं समय से न पहुंच पाना

newjobs

अगर लगातार लेट होने का सपना देख रहे हैं, तो आप अपनी ज़िम्मेदारियों से भाग रहे हैं.

अगर आप भी इस तरह के सपने देखते हैं, तो कमेंट में प्रतिक्रिया दे सकते हैं.