रेगिस्तान के बीच एक शिप कंटेनर के बीच रहने का ख़्याल ही गर्मी से पसीने छुड़ा देता है, पर लंदन के रहने वाले डिज़ाइनर James Whitaker ने इनके साथ कुछ ऐसा प्रयोग किया है कि हर कोई इसके लिए तरस रहा है. दरअसल जेम्स ने इन कंटेनर से एक ऐसा घर तैयार किया है, जिसमें हर वो चीज़ मौजूद है, जो एक आम घर में होती है.

इस प्रोजेक्ट के बारे में जेम्स का कहना है कि ‘साल की शुरुआत में मेरा एक क्लाइंट अपने दोस्तों के साथ एक रोड ट्रिप पर गया, जहां उसने Joshua Tree में अपने प्लॉट को दोस्तों को दिखाया. इसके बाद वो मुझसे मिला और इस प्रोजेक्ट पर काम करने को कहा.’

कैलिफ़ोर्निया के गर्म रेगिस्तान के बीचों-बीच 90 एकड़ के इस प्लॉट पर जेम्स ने ये घर डिज़ाइन किया. इस घर को The Joshua Tree Residence का नाम दिया गया है, जिसकी खिड़कियों से आप पास के ख़ूबसूरत नज़ारों को देखने के साथ ही घर में बड़े आराम से रह सकते हैं.

यहां गर्म हवाओं के लिए कोई रास्ता नहीं है. 

बिस्तर पर लेटे हुए बाहर के नज़ारे.

मेहमानों के लिए खातिरदारी की जगह.

सूरज को देखते हुए खुद से बातें करना.

नीले आसमान के नीचे बना आशियाना.

सबकी आंखों के सामने, पर सबसे दूर.