बेशक हिंदी को हिंदुस्तान की राष्ट्रभाषा कहा जाता है, पर अपने ही देश में इसके साथ गैरों जैसा व्यवहार होता हुआ दिखाई देता है. आप ख़ुद भी किसी कॉलेज या ऑफ़िस में जा कर देख सकते हैं कि कैसे इंग्लिश के भाषा न हो कर स्टेटस का एक सिम्बल बन गया है. ऐसे में हिंदी बोलने वाले ख़ुद को अंग्रेजी बोलने वाले की तुलना में थोड़ा पिछड़ा हुआ महसूस करते हैं, जो अपने आप में केवल एक मिथ है. इसी मिथ को तोड़ते हुए आज हम आपके लिए हिंदी के कुछ शब्द लेकर आये हैं, जिन्हें बोल कर आप भीड़ में भी अपना अलग ही स्वैग बना सकते हैं.