ख़ाकी वर्दी पहन कर देश की सुरक्षा करना आसान काम नहीं है. इसके लिये पुलिसकर्मियों और जवानों को कई कुर्बानियां देनी पड़ती है, उनके लिये परिवार और ज़िंदगी से बढ़ कर देश होता है. शायद आपको इस चीज़ का अहसास चंद शब्दों से न हो, पर पिता-पुत्र का भावुक कर देने वाला वीडियो देख कर ज़रूर हो जायेगा.  

NDTV

दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी का बेटा, उनसे ड्यूटी पर न जाने की ज़िद कर रहा है. वीडियो में बच्चा अपने पिता को घर पर रोकने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. वो रोता है, अपने पिता के पैर तक पकड़ लेता है, ताकि वो घर से बाहर न जा पायें.  

अपने बेटे को इस तरह बिलखता देख पुलिस अधिकारी उसे शांत कराने की कोशिश करते हुए कहते हैं, ‘बेटा, जल्दी आ जाउंगा, जान दे बेटा.’ हांलाकि, इसके बाद भी बच्चा चुप नहीं होता और अपने पिता के पैरों को पकड़ कर, उन्हें रोकने की हर संभव कोशिश करता है.   

1 मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो को @arunbothra पुलिस अधिकारी के ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देख कर ट्वीटर की जनता बेहद भावुक नज़र आई.   

पुलिस अधिकारी का ऑफ़िस के लिये निकलना और उनके बेटे का उन्हें इस तरह रोकना दिल पिघला गया है.