
अमेरिका के जॉन और शारलॉट ने अपनी 80वीं सालगिरह मनाई. एक तरफ़ जहां दुनिया में सच्चे प्रेम के मायने काफ़ी हद तक बदल गये हैं, ऐसे हालात में जॉन और शारलॉट मिसाल हैं सच्चे प्रेम की.
जॉन और शारलॉट की शादी 1939 में हुई. गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक़, ये दुनिया के सबसे पुराने जीवित कपल हैं.

ADVERTISEMENT
Tribune India के मुताबिक़ दोनों के इतने लंबे अरसे के साथ का राज़ है हर एक दिन को अगले दिन से ज़्यादा अच्छा बनाने की कोशिश करनी है. जो भी मिला है उसके लिए शुक्रगुज़ार होना और कुछ भी बहुत ज़्यादा न करना.
मॉडरेशन में जियें. ज़्यादा मत खायें, ज़्यादा न पियें. कुछ ऐसा न करें जिसके लिए आपको बाद में बुरा लगे.
-जॉन


ये जोड़ा टेक्सस के ऑस्टिन में रहता है. यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सस में 1934 में मिले थे जॉन और शारलॉट.