शादी हर किसी की लाइफ़ का बहुत महत्वपूर्ण Phase होता है. कोई इसे बड़े धूम-धाम से Announce करता है, तो किसी को सादगी प्यारी होती है. और कुछ ऐसे होते हैं, जो थोड़ा Creative होना पसंद करते हैं. जैसे दिल्ली के कपल सुरेश और विद्या प्रियंका ने किया.

इन दोनों ने दुनिया को अपनी शादी के Invite बड़े ही मज़ेदार कार्ड के रूप में भेजा:

दोनों 2 मार्च को शादी के बंधन में बंधे थे और उनकी शादी माता-पिता ने फ़िक्स करवाई थी. लेकिन ये दोनों शादी से पहले ही काफ़ी करीब आ गए. इन्हें एक साल पहले इनके माता-पिता ने चेन्नई में मिलवाया था और उसके बाद से ही दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आया.

वो अपने दोस्तों को शादी एक लिए Interesting Card भेजन चाहते थे और उनके दिमाग़ में ये आईडिया आया.
है न मज़ेदार, ये iPhone Wedding Invite?

इस कार्ड का डिज़ाइन सुरेश के कज़न ने बनाया था. Invite में WhatsApp वाली बातचीत ख़ुद सुरेश ने लिखी थी.

Buzzfeed से बात करते हुए सुरेश ने बताया कि कार्ड को देख कर उसके दोस्तों का Reaction बहुत ही शानदार था. इसे देखने के बाद वो सब पूछने लगे थे कि हमने ये कहां से बनवाया.

Twitter पर आप उनके दोस्तों का Reaction देख सकते हैं:
I have seen enough pic.twitter.com/IsxjdcZ3Sk
— Dr.Buttercup (@Stuprous_doctor) February 15, 2017
I have seen enough pic.twitter.com/IsxjdcZ3Sk
— Dr.Buttercup (@Stuprous_doctor) February 15, 2017
अगर आप कुछ ही दिनों में शादी करने वाले हैं, तो अपने दोस्तों के लिए भी ऐसा ही कुछ Simple और Creative निमंत्रण कार्ड बनवा सकते हैं. इसमें दिमाग़ लगेगा, पैसा नहीं!