दुनिया में प्यार उतना ही पुराना है जितने हम इंसान. प्यार की कई कहानियां हमें पढ़ाई जाती हैं, कई की मिसाल दी जाती है और कुछ गुमनामी के अंधेरों में कहीं खो जाती हैं. ऐसे ही प्रेम दीवानों से आपको मिलवाते हैं जिन्होंने अपने प्यार की ख़ातिर सब कुछ न्यौछावर कर दिया.
1. सलीम और अनारकली
वैसे तो अनारकली के होने पर कई लोग सवाल उठाते हैं, फ़िर भी शायद ये भारत की सबसे चर्चित प्रेम कहानी है. सलीम भारत के शहंशाह अकबर के बेटे थे जबकि अनारकली अकबर के दरबार में एक डांसर थीं. दोनो में प्रेम हो गया और जब इस बात की खबर अकबर को लगी तो उसने अनारकली को दीवार में चुनवा दिया था.
2. ढोला और मारू
ढोला और मारू की शादी बचपन में ही हो गई थी, लेकिन एक युद्ध में ढोला के पिता की मौत के बाद ढोला को बताने वाला कोई नहीं था कि उसकी शादी हो चुकी है. अपने राज-पाठ के काम में उलझने से ढोला को कुछ भी याद नहीं था. ढोला ने मालवानी से शादी कर ली, लेकिन एक दिन मारू के शहर के एक गायक ने जब ढोला को बचपन में हुई शादी के बारे में याद दिलवाया तब उसे सब याद आ गया. ढोला ने पूरी कहानी अपनी पत्नी मालवानी को बताई जिसके बाद मालवानी ने मारू को अपना लिया और तीनों खुशी-खुशी रहने लगे.
3. शिवाजी और साईबाई
मराठा साम्रराज्य को दुनिया में फ़ैलाने वाले शिवाजी महाराज की प्रेम कहानी भी दुनिया में विख्यात है. बचपन में ही शादी के बंधन में बंधने वाले शिवाजी और साईबाई एक दूसरे से बेइंतहां प्यार करते थे. इन दोनों के 6 बच्चे हुए. कहा जाता है कि मरने से पहले शिवाजी महाराज का आखिरी शब्द भी साई था.
4. पृथ्वीराज चौहान और संयुक्ता
इन दोनों की प्रेम कहानी हम सब ने सुनी होगी. संयुक्ता जयचंद की बेटी थी जो पृथ्वी राज चौहान का दुश्मन था और वो किसी भी कीमत पर दोनों की शादी नहीं होने देना चाहता था. संयुक्ता की शादी के लिए जयचंद ने स्वंयवर भी रचा, लेकिन पृथ्वी राज चौहान भरी सभा से संयुक्ता को ले गए. जब मोहम्मद गौरी ने पृथ्वी राज चौहान को हराया तब संयुक्ता ने भी आत्महत्या कर ली.
5. बाजी राव और मस्तानी
प्रेम की मिसाल, इस जोड़ी की कहानी में कई उतार- चढाव थे. शाहुजी महाराज के सेनापति बाजी राव को मस्तानी से प्रेम हो गया था. ये कोई नहीं जानता कि मस्तानी कौन थी. कुछ का कहना है कि वो हैदराबाद के निज़ाम की बेटी थीं, तो कुछ बोलते हैं कि वो एक हिन्दू राजा की बेटी थीं. परिवार के खिलाफ़ जा कर दोनों ने शादी कर ली. कहा जाता है कि एक युद्ध के दौरान जब बाजी राव की मौत हुई तब मस्तानी ने भी मौत को गले लगा लिया.
6. सोहनी और महिवाल
प्रेम की एक और कहानी जिसे हमने सुना भी है और फ़िल्म में देखा भी है. सोहनी एक कुम्हार की बेटी थी, जबकि महिवाल भेड़ चराने वाला. सोहनी की मर्ज़ी के खिलाफ़ उसकी शादी कर दी गई थी. शादी के बाद भी सोहनी मटके के सहारे नदी तैर कर अपने प्रेमी महिवाल से मिलने जाती थी, जिसकी खबर उसकी ननद को लगी और उसने एक चाल चली. सोहनी की ननद ने पक्के मटके हटा कर वहां कच्चे मटके रख दिए. जब सोहनी मटके के सहारे नदी पार कर रही थी तो उसका मटका टूट गया और वो नदी में डूब कर मर गई और उसे बचाने के लिए नदी में कूदे महिवाल की भी जान चली गई.
7. ससुइ और पुनहुन
सिंध के राजशाही खानदान में जन्मी ससुइ को उनके पिता ने एक धोबी को दे दिया था. उनके पिता के अनुसार ससुइ उनके खानदान पर धब्बा थी. जब ससुइ बड़ी हुई तो उनकी खूबसूरती के चर्चे चारों ओर फैल गए. इन्हीं चर्चों को सुन कर पुनहुन उनसे शादी करने लिए वहां आ पहुंचा, जो खुद भी एक धोबी था, लेकिन ससुइ के भाई को अपनी बहन की शादी किसी गरीब और नीची जाति वाले से नहीं करनी थी. वो अपनी बहन को लेकर राज महल आ गया, लेकिन ससुइ को तब तक पुनहुन से गहरा प्यार हो गया था और वो उससे मिलने के लिए महल से भाग गई जहां रेगिस्तान में उसकी मौत हो गई. ये सुन कर पुनहुन भी उसे खोजने निकला और उसकी भी मौत उसी रेगिस्तान में हो गई.
8. Antony और Cleopatra
Antony और Cleopatra की कहानी Egypt की है. Antony Egypt के राजा थे. रोम के खिलाफ एक जंग में उन्हें गलत खबर मिली की Cleopatra की मौत हो गई है, जिस कारण उनके हाथ से तलवार गिर गई और उनकी मौत हो गई. जब Cleopatra को अपने प्यार की मौत की खबर मिली तो उन्होंने भी अपनी जान दे दी.
9. हीर और रांझा
कहा जाता है कि रांझा बांसुरी बजाता था जिसकी आवाज सुन कर हीर उसकी तरफ़ खिंची चली जाती थी. दोनों का प्यार काफ़ी सालों तक चला, लेकिन हीर के पिता को जब इन दोनों के बारे में पता चला तब उन्होंने हीर की शादी करने की ठान ली. रांझा, हीर के प्यार में जोगी बन गया. शादी से ठीक पहले रांझा और हीर एक बार फ़िर आमने-सामने आ गए जिसकी ख़बर हीर के चाचा को लगी. उसने हीर के खाने में ज़हर मिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई. रांझा को इस बात की ख़बर मिली तो उसने भी उसी खाने को खा कर अपनी जान दे दी.
10. मिर्ज़ा और साहिबा
मिर्ज़ा और साहिबा एक साथ बड़े हुए थे और बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन साहिबा के घर वालों ने इस प्यार को गलत बता कर उसकी शादी किसी और से करनी चाही. साहिबा की मेहंदी की रात मिर्ज़ा उसे भगा कर ले गया. इन दोनों के घर से भागने की ख़बर जब साहिबा के भाई को मिली तो उसने दोनों का पीछा किया और वो पकड़े गए. साहिबा के भाई ने मिर्ज़ा का कत्ल कर दिया जिसे साहिबा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने भी आत्महत्या कर ली.
11. Eloise और Abelard
ये कहानी एक टीचर और उसके स्टूडेंट की है. Abelard, Eloise का टीचर था. पढ़ाते-पढ़ाते उनका रिश्ता टीचर और स्टूडेंट से बढ़ कर हो गया. एक दिन इन दोनों के रिश्ते की खबर Eloise के पिता को चली. समाज का वास्ता दे कर Eloise के पिता ने दोनों को अलग कर दिया. लेकिन उनकी मोहब्बत को अलग करना नामुमकिन था. अलग होने के बाद Abelard साधु बन गए और Eloise ने तपस्विन बनने का फ़ैसला किया और फ़िर ये दोनों कभी नहीं मिले.
12. Napoleon और Josephine
इन दोनों की प्रेम कहानी थोड़ी अजीब है. Napoleon फ्रांस आर्मी के कमांडर और राजनैतिक लीडर थे, जबकि Josephine एक विधवा. Josephine से शादी करने के 2 दिन बाद ही Napoleon को जंग के लिए जाना पड़ा था, जिसके फ़ौरन बाद ही Josephine की Hippolyte Charles के साथ मोहब्बत की खबरें आने लगीं. Napoleon ने Josephine को तलाक दे दिया. कहा जाता है कि Josephine के लिए Napoleon की मोहब्बत खत्म नहीं हुई थी और मरने से पहले Napoleon का आखिरी शब्द भी Josephine ही था.
13. Orpheus और Eurydice
इस प्रेम कहानी में सब कुछ है. इन दोनों की मोहब्बत बचपन की थी. दोनों खुशी-खुशी साथ भी रहते थे, लेकिन उनके प्यार पर किसी की नज़र लग गई. कहा जाता है कि Eurydice की खूबसूरती के कारण भगवान उसे अपने साथ ले गए, लेकिन Orpheus ने अपने प्यार को पाने के लिए भगवान को धरती पर बुला लिया. भगवान ने Eurydice के पाताल लोक में होने की बात कही. Orpheus ने अपने प्यार के लिए पाताल लोक तक का सफ़र तय किया और Eurydice को वापस ले आया.
14. Paris और Helen
ये कहानी थोड़ी काल्पनिक और थोड़ी सच्ची है. कहा जाता है कि Helen दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला थी, जिसकी शादी Sparta के राजा Menelaus से हुई थी. लेकिन Troy के राजा के बेटे Paris को Helen से प्यार हो गया. Paris ने Helen का अपहरण कर लिया और उसे Troy ले आया, जिसके बाद Sparta के राजा Menelaus ने Helen को वापस पाने के लिए Troy पर हमला कर दिया था और Troy को तबाह कर के अपनी पत्नी को सही सलामत वापस ले आया.
15. Tristan और Iseult
इन की कहानी हादसों से भरी है. कहा जाता है कि Tristan को उसके चाचा ने Iseult को लाने के लिए भेजा था. लेकिन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. जब दोनों अलग हुए तो Tristan की मौत Iseult की याद में हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही Iseult ने भी अपनी जान दे दी.
16. शाहजहां और मुमताज़ महल
इनके प्यार की निशानी को आज दुनिया के सात अजूबों में गिना जाता है. ताज महल को शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज़ की याद में बनवाया था. इन दोनों का प्यार इतना गहरा था कि ये हमेशा साथ रहते थे. मुमताज़ महल ने 13 बच्चों को जन्म दिया और उनकी मौत शाहजहां के 14वें बच्चे को जन्म देने के वक्त हई. मुमताज़ महल की मौत के बाद शाहजहां ने अपना सारा जीवन ताज महल को देखते हुए बिता दिया.
17. Romeo और Juliet
इनकी प्रेम कहानी तो आपने ज़रूर पढ़ी होगी. इनके प्यार की मिसाल पूरी दुनिया देती है. इन दो प्यार करने वालों को इनके घरवालों ने नहीं मिलने दिया, जिस कारण दोनों ने अपनी जान दे दी.
प्यार के लिए जान तक लुटा देने वाली ये प्रेम कहानियां अपने अंदर कितना दर्द समेटी हैं, इसका अंदाजा तो हर आशिक लगा सकता है. आपकी इनमें से सबसे पसंदीदा लव स्टोरी कौन सी है Comment कर के बताईए.