अटल जी हम सब को छोड़कर भले ही जा चुके हैं, लेकिन उनकी बातें, कविताएं हम सभी के बीच रहेंगी. जननायक का आज अंतिम संस्कार किया गया. उनकी दत्तक पुत्री, नमिता ने ही उन्हें मुखाग्नी दी.
Mortal remains of Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee drapped in a Tri-colour being taken from his residence Krishna Menon Marg to BJP headquarters, during the funeral procession, in New Delhi on Friday. #India #AtalBihariVajpayee #photojournalism #Delhi #Atalji pic.twitter.com/SZwoYE8tA0
— Rahul Singh (@Rahulphoto_) August 17, 2018
भारत के इस सपूत को विदाई देने के लिए सड़कों पर हज़ारों लोग उतरे.

#WATCH live from Delhi: The mortal remains of former PM #AtalBihariVajpayee being taken to Smriti Sthal for funeral. https://t.co/tLUwYCYpOl
— ANI (@ANI) August 17, 2018
राजनीति से संबंध न रखने वाले भी आख़री बार पूर्व प्रधानमंत्री के दर्शन करने रास्तों पर खड़े दिखाई दिए.


अटल जी भले ही किसी एक राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हों, लेकिन उनके लिए देश सर्वोपरि था. अपने मृदुभाषिता और वाक्पटुता से वो अपने विरोधियों को भी अपना बना लेते थे.
The mortal remains of former PM #AtalBihariVajpayee being taken to Smriti Sthal for funeral. PM Modi and Amit Shah also take part in the procession. pic.twitter.com/hYoFo2Zns3
— ANI (@ANI) August 17, 2018
उनकी मृत्यु के बाद मॉरीशस ने अपने देश का और भारत का झंडा Half-mast(आधे पोल) पर लहराने का निर्देश दिया.

अफ़गानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई और भूटान के राजा Jigme Khesar Namgyel Wangchuk भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

तस्वीरें बहुत कुछ कह जाती हैं. अटल जी हमारी स्मृति में हमेशा रहेंगे.