प्रकृति की हर चीज़ अपने दायरे में रहती है, वो चाहे नदी हो या पेड़-पौधे. हमें लगता है कि सिर्फ़ इंसान ही दायरे में रहना जानता है, पर ऐसा नहीं है. इन जंगल की तस्वीरों को देख लीजिए. आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि पेड़ के पत्तों ने भी कैसे अपनी लक्ष्मण रेखा खींच रखी है.

इस Phenomenon को ‘Crown Shyness’ कहते हैं क्योंकि इन पेड़ों की शाखाएं एक दूसरे को छूती नहीं हैं.

ये सबसे पहले साल 1920 में देखी गई थी, इसके बाद इस पर कई थ्योरी बनीं. कुछ लोग कहते हैं कि ये पेड़ पर मौजूद हानिकारक कीड़ों को दूर रखने के लिए होता है. एक थ्योरी ये भी कहती है कि ये फोटोसिंथेसिस प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए होता है. इन सब थ्योरीज़ के बाद भी किसी को नहीं पता कि ये असल में क्यों होता है.

अब बस इस तस्वीरों को देखिए, आपको दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत सरहदें दिखेंगी! 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

16.

17.

18.

19.

20.

21.

22.

23.

24.

25.

Source- Boredpanda