देश के जवान दिन-रात ड्यूटी पर रहकर हमारी सुरक्षा करते हैं, पर कई बार ऑफ़ ड्यूटी होकर भी लोगों को नई ज़िंदगी देते हैं. इसका ताज़ा उदाहरण कश्मीर में देखने को मिला, जहां 53वीं बटालियन के शैलेष गोहिल की मदद से एक मां और उसके बच्चे को नया जीवन मिला. ख़बर के मुताबिक, एक 25 वर्षीय महिला को डिलीवरी के समय बहुत सी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ा. इस दौरान महिला के शरीर से काफ़ी मात्रा में ख़ून बह चुका था और उसे ख़ून की ज़रूरत थी.
महिला गुलशान की रहने वाली थी और ऐसे में उसके परिवार ने ‘सीआरपीएफ़ मददगार’ से मदद की अपील की. ये एक ऐसी हेल्पलाइन है, जो स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर कश्मीरी लोगों की मदद करती है और इसकी देखरेख का सारा ज़िम्मा सीआरपीएफ़ के पास है. वहीं जब महिला के परिवार के परिवार ने ‘सीआरपीएफ़ मददगार’ मदद की गुज़ारिश की, तो ऐसे में शैलेष गोहिल ने आगे बढ़ कर महिला और उसके बच्चे को बचाने के लिये अपना ख़ून दान किया.
The relation of blood.
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) April 19, 2019
Constable Gohil Shailesh of #53Bn donated blood to 25 yr old lady of #Kashmir who urgently needed blood due to complications during delivery.
His blood saved a mother, a child, a family and created a bond for life. pic.twitter.com/kUM92pJQAy
मानवता के इस किस्से का ज़िक्र सीआरपीएफ़ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी किया गया है. सीआरपीएफ़ के इस ट्वीट में नवजात शिशु और जवान की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा गया, ‘ख़ून का रिश्ता.’
उसने ख़ून देकर एक मां, बच्चे, परिवार को बचा लिया और ज़िंदगीभर के लिये रिश्ता बना लिया.
जवान के इस ख़ूबसूरत और सराहनीय कदम की सोशल मीडिया पर भी काफ़ी प्रशंसा हो रही है:
Indian forces only know 1 relation and that is Humanity. Aap hai to desh hai, desh hai to hum hai. 🇮🇳
— Shahrukh Siddiqui (@shahrukh_sk69) April 19, 2019
Beautiful lines bhai…Aap hai to Desh hai, Desh hai to hum hai. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏
— Chowkidar Soumya Das (@Soumya101011) April 20, 2019
Wow nice gesture salute to u people
— Anant the great (@AnantKN) April 19, 2019
Relation makes the blood & blood makes the relation.
— Ashok Kamdar (@AshokKamdar87) April 20, 2019
Jai hind https://t.co/8Wjnk2cpi4
We are proud of our soldiers and their sacrifice for Humanity.They feel proud to DONATE each and every drop of their bodys blood for the service of the Nation and for UNIVERSAL PEACE. Their thoughts are beyond IMAGINATION. Jai hind. https://t.co/4w21yxjjZk
— Rajendra Kumar Rai (@Rajendr61990322) April 19, 2019
Salute to the Indian army, air force and navy
— Vikash Verma (@vikashk66446466) April 20, 2019
शायद इसलिये कहा गया है कि ‘A Soldier Is Never Off Duty.’