दुनिया की सबसे छोटी मां, पेरू की 5 साल की लीना मेदिना थी, जिसने 1939 में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इस प्रेगनेंसी से कुछ हफ़्तों पहले ही उसने ये शिकायत की थी कि उसके पेट का आकार बढ़ रहा है, लेकिन घरवालों को लगा कि ये Stomach Tumor है. और कुछ ही दिनों बाद, लीना ने एक बच्चे को जन्म दिया.

दुनिया के सामने जब इतनी छोटी मां की कहानी आई, तो सभी हैरान रह गए थे, क्योंकि किसी ने इससे पहले ऐसा कुछ सुना नहीं था. लीना के बेटे Gerardo को काफ़ी सालों तक ये ही लगता था कि वो उसकी बड़ी बहन है. 

Gerardo का नाम, लीना का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के नाम पर रखा गया था और उसकी मौत 40 साल की उम्र में हो गई थी.

लीना की सीज़ेरियन डिलीवरी हुई थी और डॉक्टरों ने ये पाया कि लीना के बॉडी ऑर्गन जन्म देने के लिए पूरी तरह से विकसित नहीं हुए थे. 

 

इस घटना के बाद पुलिस को ये शक हुआ था कि लीना के पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया है, जिसकी वजह से वो प्रेग्नेंट हुई. पुलिस ने उसे लीना के मां बनने के कुछ ही समय बाद पकड़ लिया था, लेकिन बाद में सबूत न होने की वजह से उसे छोड़ना पड़ा.

 आज तक भी लीना के बच्चे के पिता का नाम सामने नहीं आया है.