हर शहर की हर गली में कोई न कोई कहानी होती है. किसी की प्रेम कहानी तो किसी की दुश्मनी की, किसी के आबाद होने की तो किसी के बर्बाद होने की. शहरों में कुछ गलियां ऐसी भी होती हैं जहां जाने भर से किसी की इज़्ज़त मिट्टी में मिल जाती है. दिल्ली में वो गली है, जीबी रोड. जिस्मफ़रोशी के बाज़ार में यहां हर रोज़ कई लड़कियां बेची और ख़रीदी जाती हैं.
कुछ लड़कियां अपनी मर्ज़ी, कुछ मजबूरी तो कुछ ज़बरदस्ती इस दलदल में धकेली जाती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक 27 साल की महिला को भी जीबी रोड में बेचा गया. पुलिस के अनुसार, इस महिला को दलदल से निकालने का ज़िम्मा लिया उसी के एक कस्टमर ने.
कस्टमर ने महिला के भाई को फ़ोन किया, जो कस्टमर बनकर अपनी बहन से मिलने गया. सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट के डिप्टी कमीश्नर ने बताया,
अजनबी द्वारा मिली सूचना को Verify करने के बाद लड़की के भाई ने राष्ट्रीय महिला आयोग से संपर्क किया. बृहस्पतिवार को Brothel में रेड डाली गई और महिला को छुड़ाया गया.
-मंदीप सिंह रंधावा
छुड़ाई गई महिला, कोलकाता में एक प्राइवेट फ़र्म में काम करती थी. कमला मार्केट पुलिस स्टेशन में रेप और ट्रैफ़िकिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है और Brothel के मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है.
Brothel के मैनेजर ने लड़की का फ़ोन ज़ब्त कर लिया था जिस वजह से बाहरी दुनिया से उसका कोई संपर्क नहीं था.
Hindustan Times से बातचीत में एक सीनियर पुलिस अफ़सर ने बताया,
इस सप्ताह की शुरुआत में एक बंगाली आदमी उसका कस्टमर था. सीनियर अफ़सर ने बताया,
महिला आयोग ने एक स्टेटमेंट में कहा कि उन्होंने एक टीम बनाकर लोकल पुलिस से संपर्क किया और रेड डाली.