शिक्षा का अधिकार सबको है, चाहे वो गरीब हो या अमीर. इसलिए छोटी-छोटी परेशानियों की वजह से शिक्षा को रोकना ग़लत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कम्बोडिया के रहने वाले इस पिता ने अपने बच्चे के लिए ख़ुद स्कूल बैग बना दिया.
वही बैग कंधे पर टांगे हुए उस बच्चे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए टीचर ने सभी पेरेंट्स को बताया,
ऐसा कितनी बार होता है कि स्कूल की बेसिक ज़रूरतों को पूरा न कर पाने के चक्कर में माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं. इसलिए अपने बच्चों को सपोर्ट करें और अगर पानी की बोतल, स्कूल बैग या पैंसिल-रबर खरीद नहीं सकते, तो केंग के पिता जैसा विकल्प निकालें.
जब कम्बोडिया में रहने वाला पांच साल का बच्चा जिसका नाम NY Keng है, पापा द्वारा बनाये गए बैग को लेकर स्कूल पहुंचा, तो टीचर्स उसका बैग देखते रह गए. Keng की टीचर Sophous Suon ने Bored Panda को बताया,
एक साधारण स्कूल बैग की क़ीमत 30000 Riels यानि 7 डॉलर है और उसके पेरेंट्स इतना महंगा बैग नहीं दिला सकते हैं. केंग के पिता एक किसान हैं जिन्हें एक अच्छे जीवन के लिए बहुत जद्दोजहद करनी पड़ती है.
Raffia String के इस्तेमाल से उन्होंने ये सुंदर सा स्कूल बैग बनाया है. एक पिता के प्यार और अपने बच्चे की पढ़ाई की लगन को वो लोगों तक पहुंचाना चाहती थीं.
इसलिए उन्होंने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.
United Nations के अनुसार, ग़रीबी की वजह से 60 मिलियन से ज़्यादा बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं.