राजेश खन्ना की फ़िल्म ‘आनंद’ का गाना, ‘ज़िन्दगी, कैसी है पहेली हाय… कभी ये हंसाये, कभी ये रुलाये’ आज भी बॉलीवुड के सबसे हिट गानों में से एक है. इस गाने में ज़िन्दगी को जिस तरह से एक्सपीरियंस की पाठशाला बताया गया है, शायद इसी वजह से ये सभी से Connect कर पाता है.
सच ही है, ज़िन्दगी की क्लास में कुछ अच्छे पल बीतते हैं, तो कुछ बुरे पलों का भी सामना होता है. अगर अच्छे पलों में जीत है, तो बुरे अनुभवों में सीख है.
‘क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा
कुछ न होगा, तो तजुर्बा होगा’
– जावेद अख्तर
ज़िन्दगी के हर पल में सीख है और ऐसी ही सीख से कई लोगों ने अपने आने वाले कल को बेहतर बनाया. हमसे भी कई लोगों ने ज़िन्दगी से मिले बुरे सबक शेयर किये और बताया कि कभी-कभी ज़िन्दगी थोड़े मुश्किल तरीके से सिखाती है.
ये हैं वो सीख, जो लोगों को ज़िन्दगी के कुछ बुरे अनुभवों से मिली: