कौन David Meade? ये वही जनाब हैं, जिन्होंने 23 सितम्बर को दुनिया ख़त्म होने की बात की थी. इन्होंने कहा था कि निबिरू या Planet X नाम का एक Planet धरती से गुज़रता हुआ इससे टकराएगा और वो दिन विनाश का दिन होगा.

23 सितम्बर आ कर चला गया और ऐसा कुछ नहीं हुआ. जब David से पूछा गया कि उनकी थ्योरी ग़लत कैसे साबित हो गयी, तो उनका कहना था, ‘Maths थोड़ी ग़लत हो गयी. ये अभी नहीं बाद में होगा’.

दुनिया राहत की सांस ली!

Cloudfront

लेकिन David फिर से एक नई थ्योरी लेकर वापस आये हैं. इस थ्योरीनुमा कहानी का हीरो इस बार भी निबिरू यानि Planet X है. बस इस बार इसकी रिलीज़ डेट चेंज हो गयी है. डेविड भैय्या का कहना है कि इस बार 15 अक्टूबर को निबिरू फिर से पृथ्वी से टकराएगा.

इनकी स्क्रिप्ट इस बार और इंटरेस्टिंग है, इनका कहना है कि 15 अक्टूबर को इस प्लेनेट से भिडंत के बाद 15 साल तक धरती पर काफ़ी उठा-पटक होगी और इसके बाद धरती का अंत होगा. इनकी गणित पर कुछ लोग इसलिए भी विश्वास कर रहे हैं क्योंकि इस साल अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में हरिकेन, भूकंप की वजह से भारी नुकसान हुआ था.

डेविड ये भी कह रहे हैं कि उठा-पटक का मतलब न्यूक्लिअर वॉर भी हो सकता है.

ऐसा है इस बार तो कोई Wait नी करने वाला… अपना फिर से बुद्धू बनने वाला है.